टीवी का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 13’ के पूर्व कनटेस्टेंट विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने हाल ही में टीवी की मशहूर निर्माता और निर्देशक एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई में मुकदमा दर्ज कराया था । जबकि अब इस मामले पर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। खबरों की मानें तो भाऊ ने एडल्ट वेब सीरीज ‘एक्सएक्सएक्स: अनसेंसर्ड’-2 को लेकर एकता कपूर को एक लीगल नोटिस भेजा है। इस लीगल नोटिस के तहत एकता कपूर को 100 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इन बातों का खुलासा हिंदुस्तानी भाऊ के वकील अली काशिफ खान ने किया है। एकता कपूर को थमाया लीगल नोटिस
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, हिंदुस्तानी भाऊ के वकील ने बताया कि, ‘सेना का अपमान होने की वजह से हमने एकता कपूर और शोभा कपूर को एक लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस के मुताबिक एकता कपूर को माफी के साथ 100 करोड़ रुपए की पेनेल्टी भारत सरकार को देनी होगी।’ आगे हिंदुस्तानी भाऊ के वकील ने कहा कि, ‘एकता कपूर को एडल्ट वेब सीरीज ‘एक्सएक्सएक्स: अनसेंसर्ड -2’ से सभी आपत्तिजनक दृष्यों को हटाना होगा और ये वादा करना होगा कि आगे भविष्य में सेना का इस तरह से अपमान नहीं किया जाएगा। यदि अगले 14 दिनों के भीतर एकता कपूर ने इस लीगल नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे। इसके अलावा हमने ALT बालाजी को बैन करने के लिए हाईकोर्ट में भी अर्जी दे दी है।
Police complaint file kiya hu aaj desh ke Gaddaro ke khilaf jinka naam hai Ekta Kapoor and Shobha Kapoor jo humari indian military aur unki uniform, national emblem, colonel tag ko ashlee tarike se dikhaya gaya hai altbalaji app par. ???????? Jai Hind ????????
— Hindustani Bhau (@RealKingbhau) June 1, 2020
बता दें कि वेब सीरीज ‘एक्सएक्सएक्स: अनसेंसर्ड’ के दूसरे सीजन के एक एपिसोड ने इतना बवाल मचा रखा है कि इसकी शिकायत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक पहुंच गई है। एकता कपूर के इस विवादित शो पर देश के कई हिस्सों से उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर एफआईआर दर्ज भी हो चुकी हैं।