बॉलीवुड के बेहतरीन और लाजवाब ऐक्टरस सैफ़ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी को सभी काफ़ी पसंद करते हैं। जब भी बेस्ट कपल की बात होती है तो सैफ़ और करीना का नाम ज़रूर लिया जाता है। लॉक्डाउनके दौरान सभी बॉलीवुड स्टार्स की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वाइरल होती दिखाई दे रही हैं। उन्ही में से एक पुरानी तस्वीर सैफ़ और करीना की भी वाइरल होती दिखाई दे रही है जिसने वह दोनो अपने परीवार के साथ खड़े हैं यह तस्वीर उनकी शादी के कुछ टाइम बाद की है इस तस्वीर में करीना और सैफ़ के साथ सारा अली खान , शर्मीला, सोहा भी दिखाई दिए। फ़ैंस द्वारा उनकी यह पुरानी तस्वीर काफ़ी पसंद की जा रही है । कुछ टाइम पहले करीना ने बताया की सभी उनको सैफ़ से शादी करने से मना करते थे उन्होंने ने कहा कि “जब मैं सैफ से शादी करने वाली थी तो हर कोई मुझे ये समझाने में लगा था कि वो तलाकशुदा हैं और दो बच्चों के पिता भी हैं। कई लोगों ने सवाल किया कि पक्का आप सैफ से शादी करने जा रही हैं। वो लोग कहते थे कि आपका करियर खत्म हो जाएगा। ये सब सुनकर मुझे लगता था कि प्यार में पड़ना क्या इतना बड़ा अपराध है। या शादी करना अपराध है। ये सब सुनने के बाद मैंने भी सोच किया कि चलो इसे करके देखते हैं क्या होता है।”
रणबीर कपूर ने कहा ‘गर्लफ्रेंड’ आलिया भट्ट और उन्हें इस साल शादी करनी थी, पढ़ें डिटेल्स
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने खुलासा किया है कि वह जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट से शादी करने की...
Read more