सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले पर सियासी बयानबाजी लगातार जारी है। इसे लेकर बिहार और महाराष्ट्र सरकार आमने-सामने है। भाजपा, कांग्रेस, रांकापा व शिवसेना नेताओं में भी जमकर बयानबाजी हो रही है। इस बीच आज नीतीश सरकार ने सुशांत मौत मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले पर बिहार सरकार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की सिफारिश कर दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र से इस मामले की सीबीआई जांच सिफारिश कर दी है। इससे पहले आज सुबह सुशांत के पिता केके सिंह ने मुख्यमंत्री से बात करके सीबीआई जांच की मांग की थी। खुद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।