बॉलीवुड की जानी मानी ऐक्ट्रेस सोनम कपूर का 9 जून को 35वां जन्मदिन था । सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटीस ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ दी । बॉलीवुड में सभी सोनम को काफ़ी प्यार करते हैं। इस ख़ास अवसर पर बॉलीवुड की ऐक्ट्रेस स्वरा भसकेर ने किया सोनम को बर्थ्डे विश। उन्होंने अपनी और सोनम की एक बहुत सुंदर तस्वीर अपने इन्स्टग्रैम अकाउंट में शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों काफ़ी ख़ुश दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए सवार लिखती है की “ हैपी हैपी बर्थ्डे सोनम… तुम सबसे शानदार, दयालु लोगों में से हो जिन्हें मैं जानती हूं। हमेशा खुश रहो और इसी तरह अपनी रौशनी बिखेरती रहो। मैंने तुमसे बहुत कुछ सीखा है। एक बेहतर इंसान बनना, एक अच्छा दोस्त बनना, ज्याद सभ्य और दयालु होना भी। ये फोटो ‘रांझना’ की शूटिंग के शुरुआती दिनों की है’।”
रणबीर कपूर ने कहा ‘गर्लफ्रेंड’ आलिया भट्ट और उन्हें इस साल शादी करनी थी, पढ़ें डिटेल्स
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने खुलासा किया है कि वह जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट से शादी करने की...
Read more