रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से आज अंतरिम जमानत मिल गई है। जिसके बाद से पूरे देश में खुशी का महौल है। अर्नब की रिहाई के बाद भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि आखिर आज अच्छी खबर आ ही गई। सु्प्रीम कोर्ट ने अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत देते हुए रायगढ़ पुलिस को उन्हें रिहा करने का आदेश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ठाकरे सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। रिपब्लिक को इस बड़ी जीत के लिए बधाई देते हुए भाजपा नेता उमा भारती ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- “मैं उनको बधाई देती हूं। उन्हें जमानत मिलने का मतलब है कि उन पर जो आरोप लगे हैं वो बदले की भावना से लगाए गए थे।”
गौरतलब है कि अर्नब गोस्वामी चार नवंबर से ही न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें आठ नवंबर को महाराष्ट्र पुलिस ने तलोजा जेल शिफ्ट कर दिया। जिसके बाद नवंबर को बॉम्बे हाइकोर्ट ने अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि वह जमानत के लिए सेशन कोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं | इसके साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेशन कोर्ट से कहा था कि इस मामले में चार दिन में फैसला सुनाए।