बॉलीवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन का सभी को काफ़ी दुख है। सभी बॉलीवुड स्टार्स सुशांत के साथ अपनी पुरानी यादें सोशेल मीडिया पर शेयर करते दुखाई दे रहे है । इसी बीच बॉलीवुड ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी सुशांत को याद करते हुए अपनी दिल की बातें कही। दरसल हाल ही में श्रद्धा ने अपने इन्स्टग्रैम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें एक किताब है जो की उन्हें सुशांत ने दी थी साथ ही नीचे श्रद्धा और सुशांत की एक मूवी छिछोरे की बहुत ख़ूबसूरत तस्वीर है। पोस्ट शेयर करते हुए श्रद्धा लिखती हैं की “ जो भी हुआ उसे कुबूल कर पाना मुश्किल है. एक बड़ा खालीपन है यहां. सुशांत! प्यारे सुश…! वो दयालुता, समझदारी, जिंदगी को लेकर दिलचस्पी से भरा था. हर चीज में और हर जगह खूबसूरती देख लेता था. वो अपनी ही धुन पर नाचता था. मैं छिछोरे के सेट्स पर उनके आने का इंतजार करती थी…एक एक्टर होने के साथ-साथ वो बहुत अच्छा इंसान भी था. मैं एक बार उसके घर गई थी और उनसे मुझे अपने टेलिस्कोप से चांद दिखाया था और मैं चुप खड़ी रह गई थी. वो उस फीलिंग को सबके साथ बांटना चाहता था. वो छोटी छोटी चीजों में दिलचस्पी लेता था और उन्हीं में अपनी खुशी ढूंढ लेता था. मैं तुम्हें याद करूंगी प्यारे सुशांत”
रणबीर कपूर ने कहा ‘गर्लफ्रेंड’ आलिया भट्ट और उन्हें इस साल शादी करनी थी, पढ़ें डिटेल्स
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने खुलासा किया है कि वह जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट से शादी करने की...
Read more