रुसे के एक शहर सेंट पीटर्सबर्ग के हस्पताल में मंगलवार की सुबह आग लग गई। आग फैल कर इंटेंसिव केयर वार्ड तक पहुंच गई जहा ज़हरीले धुँए से दम घुटने की कारन 5 लोगो की मौत हो गई।डॉक्टरों के अनुसार यह पांचो लोग कोरोना के मरीज़ थे। आधे घंटे के उपरांत ही दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने में सफल रहे।
आग लगने का कारन वेंटीलेटर में खरभि बताया जा रहा है। यह घटना सेंट जॉर्ज हस्पताल की है। रूस में फिलहाल कोरोना वायरस के मरीज़ो की संख्या 2 लाख 20 हरज़ से अधिक है और मृतकों की संख्या 2 हज़ार से अधिक है।