कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में बढ़ती ही जा रही है और देश की राजधानी में भी इसका प्रभाव काफी ज़्यादा है. दिल्ली में मरीजों कि संख्या 900 पार कर चुकी है. दिल्ली सरकार इसे काबू में लाने के लिए हर कोशिश कर रहा है.
हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के एमपी और पूर्व क्रिकेटर रह चुके गौतम गंभीर ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल को 1000 पर्सनल प्रोटेक्शन किट भिजवाई हैं. इसका इस्तेमाल कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स के लिए अति आवश्यक है.
यह बात जनता तक पहुंचाने के लिए गंभीर ने एक ट्वीट लिखा था उसी में इसका ज़िक्र किया. आगे उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी यह अपील की कि वे अब दिल्ली की जनता से किया हुआ वादा निभाएं.