इस बढ़ती महामारी की वजह से पूरे विश्व में लॉकडाउन भी बढ़ा दिया गया है इसी के साथ साथ कुछ तरह के प्रस्ताव भी सामने आए हैं जिन पर एक नजर डाल सकते हैं. जैसे भारत में CISF की तरफ से एक प्रस्ताव जारी किया गया है जिसमें यह बताया गया है कि जब यह लॉकडाउन खुल जाएगा और लोग अपने अपने घरों से बाहर होंगे तो मेट्रो में आने के लिए उन्हें क्या क्या रूल्स फॉलो करने पड़ेंगे.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मेट्रो को चलाने से पहले ही ऐसी बातें सामने आ चुकी हैं. सीआईएसएफ की तरफ से जो प्रस्ताव हैं उसके अनुसार यह पता चलता है किसी भी यात्री को बिना मास्क मेट्रो में अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी, न ही किसी ऐसे व्यक्ति को मेट्रो में आना है जिसे किसी भी तरह के फ्लू के लक्षण हैं.
साथ ही यह बात भी है कि जांच के दौरान हर यात्री को सबसे पहले अपने शरीर पर से सारी धातुओं को हटाना होगा. और लोगों के लिए यह भी जरूरी है कि सभी के फौरन में आरोग्य सेतु एप का होना लाज़मी है. इन बातों को अगली बार से मेट्रो में चढ़ने से पहले ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी है. लोगों को इस कोरोना वायरस महामारी के दौरान खुद का और दूसरों का खयाल रखना पड़ेगा.