अब भारत में 9000 से ज़्यादा लोग COVID-19 महामारी से ग्रस्त हो चुके हैं और इस वजह से घर से बाहर निकालने पर भी रोक है. कब, किस जगह और किस व्यक्ति से यह बीमारी फैल जाए कुछ पता नहीं इसलिए अभी जितने भी खेल हैं सब स्थगित कर दिए गए हैं.
हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन को अपने निश्चित समय से स्थगित कर दिया गया था. पहले वो 29 मार्च से 24 मई तक के लिए होने वाला था फिर यह बात हुई की इसे 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाए. लेकिन अभी तक जो माहौल है उससे पता चलता है कि 15 अप्रैल से आईपीएल का आरंभ होने नामुमकिन है.
बीसीसीआई ने आईपीएल के बारे में बताते हुए कहा है कि इसे भले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाए लेकिन अगर इसे रद्द कर दिया गया तो 3000 करोड़ से ज़्यादा रुपयों का नुकसान होगा. इसीलिए अभी तक ऐसा कोई निर्णय लेना उचित नहीं होगा. और यह भी मुमकिन नहीं की कोई निश्चित तारीख तय कर ली जाए.