लगभग 100 से भी ज़्यादा लोग इस कोरोना वायरस की वजह से यूक्रेन में फसे हुए हैं. उन्हीं फसे हुए लोगों में से तीन लोगों की वीडियो इंटरनेट पर दिखाई दी. तरुण मोहन, अतीक रहमान और फिरोज अहमद यह तीनों ही यूक्रेन में ओडिशा मेडिकल कॉलेज में पढ़ते हैं.
उन्होंने बताया कि वे 12 मार्च से ही सेल्फ आइसोलेशन में हैं और उनकी यूनिवर्सिटी 13 मार्च से बंद हुई है. वहां सभी छात्र नियमों का पालन कर क्वारांटीन में हैं लेकिन उन्हें इस बात का डर है कि पता नहीं वे कब तक अपने घर को लौट सकेंगे.
वे यह भी बताते हैं कि उनकी मात्रभाषा हिंदी होने के कारण उन्हें यूक्रेन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इसी बात को कहते हुए वे पीएम से अपील करते हैं कि वे लोग चाहते हैं कि पीएम यूक्रेन में रहने वाले भारतीय छात्रों पर भी ध्यान दें और किसी तरह से उन्हें वहां से निकाले.