कोरोनवायरस को ले कर भारत में करीब पिछले दो महीने से लॉकडाऊन है, ऐसे में सरकार द्वारा जारी कि गयी दिशानिर्देश के अनुसार हमें अपने-अपने घरों में हि रहना है ।
लॉकडाऊन में आपकी बोरियत दूर करने के लिए हम ले कर आए है कुछ ख़ास आपके लिए
1.सपनों कि दुनियाँ में हम खोते गए ,
होश में थे फिर भी मदहोश होते गए ,
जाने क्या जादू था उस अजनबी चेहरे में ,
खुद को बहुत रोका फिर भी उसके होते गए
प्यार भरी लॉकडाऊन शायरी
2.तमन्ना करते हो जिन खुशियों की ,
दुआ है वो खुशियाँ आपके कदमों में हो ,
खुदा आप को वो सब हकीकत में दे ,
जो कुछ आपके सपने में हो ।
///
3.मिलना है तुमसे , खोने से पहले,
कहना है तुमसे , रूठने से पहले,
रूठना है तुमसे, जाने से पहले,
और जीना है तुम्हारे साथ मरने से पहले//
4.खुदा की फुर्सत मे एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा,
न जाने कौन सी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आप को हम से मिलाया होगा।
5.आपकी याद हि मेरी जान है,
शायद इस हकीकत से आप अंजान है,
मुझे खुद नहीं पता की मई कौन हूँ,
आपका प्यार हि मेरी पहचान है।//
6.तेज़ बारिश में, कभी सर्द हवाओं मे रहा,
एक तेरा ज़िक्र था जो मेरी सदाओं में रहा,
कितने लोगों से मेरे गहरे रिश्ते थे,
मगर तेरा चेहरा हि सिर्फ मेरी दुआओं मे रहा।///प्यार भरी लॉकडाऊन शायरी

7.तेरे जिस्म पे अपने जिस्म को रखू
तेरे होंठो को अपने होंठों से मसलू,
तुझे प्यार मैं इतनी शिद्दत से करूँ
कि उस मीठे दर्द से तेरी आह निकाल जाये,
दर्द से तेरी आंखों से आँसू नकल जाये
और तू तन से और मन से मेरी हो जाये,
बदन पे तेरे लिपटा रहूँ और सुबह हो जाए
सुबह तुझसे जब मैं पुछू तेरी रात का आलम
तू शर्मा के मेरे सीने से लिपट जाये। #प्यार भरी लॉकडाऊन शायरी