लॉकडाउन के चलते बहुत सारे प्रवासी मजदूर भारत में जगह – जगह फंसे हुए है। हजारों की संख्या में मजदूर पैदल ही अपने घर को निकल पड़े है। ऐसे में सरकार ने इनकी मदद के लिए कुछ स्पेशल राजधानी ट्रेनें चलाने की घोषणा की,लेकिन सीटों की माँग इतनी ज्यादा है की महज 41 सेकेंड में ही सारी सीटें फूल हो गयी। बीते मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब भुवनेश्वर, पटना और हावड़ा राजधानी एक्स्प्रेस की सभी सीटें महज 41 सेकेंड के अंदर ही बूक हो गयी। जब इस बात की जानकारी रेलवे बोर्ड को मिली तो उन्होने ने तुरंत जांच के आदेश दे दिये।
इस खबर से रेलवे सुरक्षा बल के सभी अधिकारी हैरान है।
दिल्ली से पटना जाने के लिए जब एक यात्री ने 02310 पटना स्पेशल राजधानी में 3rd एसी का टिकट बूक करना चाहा तो सुबह 8 बजे से ऑनलाइन बुकिंग सुरू होने के साथ ही महज 41 सेकेंड मे सारी की सारी टिकटें बूक हो गईं, और टिकिट ना मिल पाया। वही दिल्ली से कानपुर जाने के लिए संदीप अग्रवाल नामक एक व्यक्ति ने पिछले सोमवार को irctc की वैबसाइट पर लॉगिन कर 02428 एक्सप्रेस मे टिकट बनाना चाहा, लगभग 1 मिनट के बाद ही 24 मई का टिकट 34 वेटिंग के साथ बना।मजबूरी में कन्फ़र्म होने की उम्मीद लगा कर टिकट बनाना पड़ा।
कुछ ही देर मे यह मामला रेलवे बोर्ड तक पहुँच गया है। रेलवे ने सभी अधिकारियों को यह आदेश दिया है की इसके पीछे किनका हाथ है , उसके बारे में पता लगाए। RPF के सहायक सुरक्षा आयुक्त आरएन पाण्डेय का का बयान है की दो-चार दिनों मे स्थिति साफ हो जाएगी, उन्होंहे ने ये भी बताया की आरपीएफ़ प्रभार के सभी अधिकारियों से दो दिन में रिपोर्ट मांगी गयी है ।