पिछली बार प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारत को 140वां स्थान मिला था वहीं इस साल उस स्थान से भारत 2 क़दम और नीचे गिर चुका है. मंगलवार को प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक कि रिपोर्ट जारी हुई जिसमें पूरे विश्व के प्रेस स्वतंत्रता का स्थान पता चला.
अगर 2 साल पहले की बात की जाए तो 2018 में प्रेस के साथ होने वाले 6 हादसे सामने और थे वहीं 2019 में ऐसा कोई केस न होने के कारण स्थिति सुधरती नज़र आती थी. लेकिन इस साल फिर रैंक में गिरावट देखने को मिली. इस साल यह मामला इसलिए आया है क्यूंकि रिपोर्ट के मुताबिक प्रेस के साथ काफी ग़लत व्यवहार हुआ है, वहीं उनकी स्वतंत्रता का उलंघन करते हुए पुलिस ने भी उन पर काफी कार्यवाही की है.
उनके रिपोर्ट में यह बात भी ज़ाहिर थी कि इस हाल हिन्दू राष्ट्रवादी सरकार की तरफ से प्रेस पर काफी दबाव रहा और कई बार उनके हित में कोई खबर न रहने पर किसी तरह की कार्यवाही भी हुई. इस साल भारत कि तरह ही पाकिस्तान का भी स्थान नीचे गिरा है, उन्हें 145 वें स्थान पे जगह मिली है.