आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना की ओर से की जा रही गोलाबारी अब उस पर ही भारी पड़ रही है। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में उसे भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। नुकसान से बचने के लिए पाकिस्तानी सेना ने गिरगिट की तरह रंग बदलना भी शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज यानी कि शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना ने लाउडस्पीकर के जरिए भारतीय सेना से जवाबी कार्रवाई रोकने की गुजारिश की।
नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना आए दिन संघर्षविराम का उल्लंघन कर आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिशों में जुटी है। आज यानी कि शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना ने उड़ी सेक्टर में गोलाबारी की है जिसका भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है। इससे पहले कल यानी कि गुरुवार को भी पाकिस्तान ने नापाक हरकत की थी। जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। जिसमें पाकिस्तानी सेना के तीन सैनिक मारे जाने और 12 सैनिकों के घायल होने की सूचना है।