देश में जारी कोरोना वायरस के संकट और राजस्थान के सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल ने मंगलवार को ट्वीट करके कोरोना काल में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं अब भाजपा ने उनपर पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल के अंदाज में उन्हें हर महीने की अलग-अलग उपलब्धियां गिनवाई हैं। इसमें शाहीन बाग से लेकर राजस्थान की लड़ाई तक शामिल है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कह कहा, ‘राहुल गांधी जी अपनी पिछले छह महीने में उपलब्धियों पर भी ध्यान दें। फरवरी: शाहीन बाग और दंगे, मार्च: ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश को गंवाना, अप्रैल: प्रवासी मजदूरों को उकसाना, मई: कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की छठी सालगिरह, जून: चीन का बचाव करना, जुलाई: राजस्थान में कांग्रेस पतन के कगार पर।’