प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी बुधवार की शाम को बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के हितधारकों साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में बताया कि बैठक में भविष्य के रोडमैप को लेकर चर्चा और विचार-विमर्श किया जाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि, प्रधानमंत्री की इस बैठक के दौरान क्रेडिट उत्पादों व डिलीवरी के कुशल मॉडलों, तकनीकी के माध्यम से वित्तीय सशक्तिकरण और वित्तीय सेक्टर की स्थिरता के लिए विवेकपूर्ण अभ्यास जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।
बता दें कि वित्त मंत्रालय ने बीते दिनों ही आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत एनबीएफसी और एचएफसी (हाउसिंग फाइनेंस कंपनी) के लिए घोषित की गई 30 हजार करोड़ रुपये की विशेष तरलता योजना के तहत पांच प्रस्तावों के लिए 3090 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी थी।
पूरी दुनिया इस समय कोरोना संकट से जूझ रही है। जिसकी वजह से दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है। इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों और एनबीएफसी को वित्तीय संकट से निपटने के लिए सक्रिय आधार पर पूंजी जुटाने की सलाह दी थी।