बिहार में बुधवार (27 मई) को कोरोना संक्रमण के 68 नए केस सामने आए। इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा बढ़कर 3036 हो गई। इसके साथ ही राज्य में एक और व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। राज्य में कोरोना महामारी से यह 15वीं मौत है। हालांकि बीते 24 घंटे में कुल 118 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। इस बीच मधुबनी जिले के डीएम भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। डीएम की कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला समाहरणालय समेत अनुमंडल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण जांच कराई जाएगी।डीएम का रिपोर्ट आया कोरोना पॉजिटिव
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को हजारीबाग में पांच लोगों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 443 पहुंच गई। वहीं, चाईबासा में भी एक मरीज को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है । जबकि, बुधवार (27 मई) को बिहार में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए ह। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार को पार पहुंच गया है। अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3006 हो गई है। बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में कुल 269 नए मरीज सामने आए हैं। कल 38 नए मरीजों में से 14 मरीज अररिया जिले के, चार दरभंगा के, दो बेगूसराय, नौ मधेपुरा के, तीन सहरसा के, और एक-एक किशनगंज और वैशाली जिले के रहने वाले हैं।डीएम का रिपोर्ट आया कोरोना पॉजिटिव
इस बीच, अलग-अलग राज्यों से कुल 117 ट्रेनों से करीब 1.93 लाख प्रवासी बुधवार (27 मई) को बिहार आ रहे हैं। गुजरात से 14 ट्रेन से 23100 लोग, दिल्ली से 11 ट्रेन से 18150 लोग, महाराष्ट्र से 15 ट्रेन से 24750 लोग, पंजाब से 12 ट्रेन से 19800 लोग, उत्तर प्रदेश से सात ट्रेन से 11550 लोग और हरियाणा से पांच ट्रेन के माध्यम से 8250 प्रवासी बिहार आ रहे हैं। 3 मई के बाद से 1026 ट्रेनें 15 लाख 41 प्रवासियों को लेकर बिहार आ चुकी है। मंगलवार को अलग-अलग राज्यों से 109 ट्रेनों के माध्यम से एक लाख 79 हजार 850 प्रवासी मजदूर बिहार पहुंचे हैं।