बिहार में भी काफी राज्यों की तरह कोरोना वायरस का कहर टूट चुका है और यहां भी लोग हर रोज़ कोरोना वायरस बीमारी से संक्रमित होते जा रहे हैं. अभी हाल ही में एक दिन में 60 के करीब केस सामने आए थे. बिहार में भी कई जिलों को इस वजह से होस्टपोट घोषित कर दिया गया है.
आईजीआईएमएस पटना में आए केस के अनुसार अभी वहां 60 लोगों का टेस्ट हुआ है और आज शाम तक उनकी रिपोर्ट आएगी. बेगूसराय, मुंगेर, नालंदा और गया जैसे इलाकों में इस बीमारी का ज़्यादा जहर टूटा है और अभी भी रोज़ यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों को इसी वजह से सील कर दिया गया है और लोगों को घरों से बाहर न निकालने का आदेश है. इस महामारी के दौरान ड्रोन ने कई राज्यों का खूब साथ दिया है, यह कैमरा हर वक़्त अपने काम में लगा रहता है ताकि लोगों पर निगरानी रख सके.
लॉकडाउन के लिए को आदेश हैं लोगों को उसे हर हाल में पालन करना चाहिए और इसमें किसी तरह का कोई उलंघन न हो इसीलिए पुलिस कर्मियों ने ड्रोन का भी सहारा लिया है. कोरोना वायरस बीमारी की ही वजह से सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि वे कोटा में फंसे बिहारी बच्चों को उनके घर वापस नहीं लौटा सके. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में ऐसा रिस्क लेना उचित नहीं है.