कोरोना वायरस से बढ़ते संकट की वजह से जिस भी देश में संक्रमण ज़्यादा तेज़ी से बढ़ रहा है वहां लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है. ऐसा ही कुछ हाल भारत का भी है, इस बार फिर न्यूज़ मिली है कि लॉकडाउन फिर से 2 हफ्ते के लिए बढ़ चुका है.
आपको बता दें कि पिछली बार प्रधान मंत्री जब लोगों के सामने आए थे तब उन्होंने कहा था कि यह लॉकडाउन 3 मई तक के लिए है. लेकिन अभी तक इस वायरस का मामला कुछ थमता नज़र नहीं आ रहा इसीलिए लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ा दिया गया है. मालूम चला है कि चुनिंदा इलाके जो ग्रीन ज़ोन में आते हैं वहां कुछ राहत दी जा सकती है.
देश को कुल 733 ज़ोन में बांटा गया है और इसमें कम मिला कर 130 जिले रेड ज़ोन में आते हैं वहीं 284 जिले ऐसे हैं जिन्हें ऑरेंज ज़ोन में रखा गया है. और 319 जिले ऐसे हैं जहां अब थोड़ी राहत मिली है और वे ग्रीन ज़ोन में हैं. ऐसे जगहों में सैलून, मार्केट और ज़रूरी सामान कि जगहों को 4 मई से खोल दिया जाएगा.