फरीदाबाद की एक कालोनी के गली नंबर 43 मे एक व्यक्ति मे कोरोना वाइरस के लक्षण पाए गए । कॉलोनी में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद विभाग के साथ स्थानीय पार्षद भी हरकत में आए है। वार्ड तीन पार्षद जयवीर खटाना ने शनिवार को स्थानीय लोगों के साथ एक बेठक की गयी। बेठक मे कालोनी सील करने की घोषणा की गयी । जयवीर ने कहा कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए कॉलोनी सील की जा रही है। संत होटल गली और राजेंद्र चौक गली को मेन रोड की तरफ से बैरीकेटिंग कर सील कर दिया गया है।
बाहरी लोगो का आना सकत मानना किया गया है उसकी सुरक्षा के लिए 24 घंटो के लिए सुरक्षाकर्मियो को निगरानी के लिए भी रखा गया है गौंछी चौकी से कॉलोनी में आने वाली गली को भी सील किया जाएगा।कॉलोनी में सब्जी विक्रेताओं के लिए मूवमेंट पास बनाए जाऐंगे। इन पास के माध्यम से ही सब्जी बेच सकते हैं। बिना पास वाले सब्जी विक्रेताओं को कॉलोनी में प्रवेश हीं दिया जाएगा। बिना पास के अनादर आने नही दिया जाएगा
“एक राष्ट्र, एक चुनाव” के लाभों पर गौरव भाटिया ने एक वेबिनार की मेजबानी
"एक राष्ट्र, एक चुनाव" के लाभों पर प्रकाश डालते हुए, वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मंगलवार को...
Read more