पाकिस्तान के एफ-16, जेएफ-17 और मिराज-III विमान भारतीय सीमा रेखा के नजदीक उड़ान भर रहे हैं. पाकिस्तान की इन हरकतों को देखते हुए भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क है और बॉर्डर पर पाकिस्तानी वायुसेना की एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. भारतीय वायुसेना के एयरबेस भी पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. पाकिस्तानी विमानों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए भारत ऐरबोरने वर्निंग ऐंड कोंट्रोल स्यस्तेम का इस्तेमाल कर रहा है. पाकिस्तान को डर है कि भारतीय सेना उसके इलाके में स्थित आतंकी कैंपों में हमला कर सकती है. साल २०१६ में जब पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने उरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमला किया था तो भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पीओके में स्थित आतंकी कैंपों का सफाया कर दिया था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ट्वीट कर कहा था कि भारत फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन कर सकता है. उसके लड़कू विमान आज सियाचिन के पास के इलाक़े मैं घूमते दिखे गए। और सियाचिन के पास के ही स्कार्डो ऐरबेस से पाकिस्तान के ऐरफ़ोर्स के होने की ख़बर आइ। ख़बर ये भी आइ की पाकिस्तान ने अपने सभी आगे के ऐर्बेस को चलु कर दिया हैं। यें बात किसी से छुपी नहि हैं कि पाकिस्तान हमेशा से सियाचिन पर क़ब्ज़ा करने की फिरात मैं घुमता हैं। ३३ साल पहले उसने क़ब्ज़ा करने की कोशिश की थीं लेकिन भारतीय सेना ने उसकी हरकतों को बर्फ़ की सिलियो मैं दफ़ना दिया । ओर उसके बाद फिर पाकिस्तान ने की यें हरकत दुबारा।
बड़े पैमाने पर: ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोरोनावायरस वैक्सीन को मंजूरी दी
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित किए जा रहे कोरोनावायरस वैक्सीन को बुधवार को यूनाइटेड किंगडम में आपातकालीन उपयोग के...
Read more