भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बुधवार को दूसरे रैपिड एंटीजन किट को कोराना वायरस के इलाज के लिए मंजूरी दे दी। इस किट को ‘मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस’ द्वारा तैयार किया गया है और यह भारत में बनी पहली टेस्ट किट है, जिसे मंजूरी दी गई है।
इस टेस्ट किट का नाम ‘पैथोकैच कोविड-19 एंटीजन रैपिड टेस्टिंग किट’ है, जिसे पूरी तरह से भारत में तैयार और निर्मित किया गया है। यह तत्काल प्रभाव से ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी और इसकी कीमत 450 रुपये के करीब होगी। मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस’ के प्रबंध संचालक हसमुख रावल ने कहा कि मायलैब की टीम इस महामारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। आरटी-पीसीआर टेस्ट को सस्ती दरों पर मुहैया कराकर हमने विदेशी किटों पर से निर्भरता कम की और अब हमने कोविड-19 टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए कॉम्पैक्ट एक्सएल को लॉन्च किया है।
उन्होंने कहा कि अब एंटीजन टेस्टिंग किट के लिए मंजूरी मिलने के बाद, हम कोविड-19 के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर कर सकेंगे। साथ ही इस महामारी से लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।