भारत में पहला हॉटस्पॉट बनने वाला शहर भीलवाड़ा था लेकिन जिस तरह से वहां के संक्रमण को रोका गया वह तारीफ के काबिल है. वहां आईएएस टॉपर टीना डाबी कि पोस्टिंग है और उन्होंने जिस तरह से वहां का ज़िम्मा उठाया वह काफी चौंका देने वाला था क्यूंकि कुछ ही दिनों में वहां कि हालत सुधर गई.
इसी तरह के काफी राज्यों में इस कोरोना वायरस नामक परेशानी को दूर करने का सोचा जा रहा है. राजस्थान का वो भीलवाड़ा जिला अब कई शहरों के लिए रोल मॉडल बन चुका है. इसी तरह से कोरोना वायरस पर नोएडा ने भी रोक लगाने की पूरी कोशिश कि है. मालूम होता है कि नोएडा में अभी तक कुल 102 लोग संक्रमित हैं वहीं अभी तक एक भी ऐसे लोग नहीं हैं जिनकी मौत हुई हो. वहां अभी 58 लोग ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है और उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. बाकी के 44 लोगों को पहले ही छुट्टी मिल चुकी है और वह कोरोना वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में अभी तक 1,294 केस सामने आए हैं और 20 लोगों की वहां मौत हो चुकी है. वहीं अगर सबसे प्रभावित शहर की बात की जाए तो आगरा में अभी तक 306 लोग COVID-19 से संक्रमित हैं.