आजकल कुछ पता नहीं यह कोरोना वायरस कहां से आ कर आपको संक्रमित कर दे इसीलिए ज़रूरी है कि स्वयं अपना खयाल रखें और वैसी चीज़ों से बचें जिन से यह कोरोना वायरस फैल सकता है. हाल ही में पता चला कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में 2 बार एक समान कि घटना हुई जिसमें करीब 40 लोग कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं.
एक घटना तब हुई जब लोगों ने इस लॉकडाउन में समय गुजारने के लिए ताश खेलने का सोचा. उनमें से किसी को यह बीमारी पहले से ही थी और बाकी 24 लोगों को इस खेल की वजह से फैल गई. उसी के कुछ दिनों बाद ऐसी ही एक घटना फिर सामने आई जब एक ट्रक ड्राइवर ने लोगों को ताश के लिए राज़ी किया. कुल मिलाकर इसके बाद 15 लोगों को कोरोना वायरस से अब जूझना पड़ेगा.
केंद्र सरकार ने पहले ही लॉकडाउन के लिए कई बातों को साफ कर दिया था, सबसे पहले तो लोगों को अपने अपने घरों में रहना था और अगर किसी ज़रूरी काम से बाहर जा भी रहे हैं तो मास्क लगाना हरगिज़ न भूलें. लेकिन लोगों ने इन बातों को सही से नहीं समझा और खेल खेल में इतनी बड़ी परेशानी घर ले आए.