अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन पर ज़ोरदार ताना कसा है और कहा है कि चीन एक ऐसा देश है जो ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति बनते देखना ही नहीं चाहता. इससे पहले भी ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर चीन को खूब बातें सुनाई थीं और इसी वजह से ट्रंप ने WHO को मिलने वाले फंड पर भी रोक लगाने की बात कह दी.
पिछली बार अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर इस बात कि तोहमत लगाई थी कि चीन ने कोरोना वायरस को जान बूझकर अपने वुहान शहर में स्थित किसी लैब से छोड़ा है ताकि सारे विश्व की आर्थिक स्थिति बिगाड़ जाए. उन्होंने यह तक कह दिया की कोरोना वायरस कोई नेचुरल वायरस नहीं है बल्कि यह बनाया गया है दुनिया भर को तबाह करने के लिए.
इस बार फिर ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति के होने वाले इलेक्शन से पहले चीन पर निशाना साधा है और कहा है कि चीन चाहता ही नहीं की ट्रंप दोबारा से राष्ट्रपति बन पाए इसलिए वह यह चाल चल रहा है.