गृह मंत्रालय ने विस्तारित राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से जुड़े कार्य के सीमित उद्देश्य के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के लगभग 3,000 मूल्यांकन केंद्रों को विशेष अनुमति दी है। नियंत्रण क्षेत्रों में आने वाले क्षेत्रों को छोड़कर मूल्यांकनकर्ताओं के आवासों तक उत्तर पुस्तिकाओं के परिवहन में कोई प्रतिबंध नहीं होगा ।

मंत्रालय ने आगे कहा कि मूल्यांकन केंद्रों और क्षेत्रीय कार्यालयों में सीबीएसई COVID-19 प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय निर्देशों का अवलोकन सुनिश्चित करेगा-शारीरिक दूर करने, मास्क पहनने, उचित स्वच्छता आदि जैसे मानदंड । गृह मंत्रालय ने पहले ही सीबीएसई के 16 क्षेत्रीय कार्यालयों को रेड जोन में कुछ सीमित लोगों के साथ ग्रीन और ऑरेंज जोन में बिना प्रतिबंध के काम करने की अनुमति दी थी ।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि इस कदम से सीबीएसई को ढाई करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का जल्द मूल्यांकन करने में मदद मिलेगी और गृह मंत्री अमित शाह और गृह मंत्रालय का आभार जताया ।