ईस्टर के मौके पर हर साल के मुकाबले इस बार लोगों की काफी कमी रही और हो भी क्यों न, कोरोना वायरस बीमारी की दहशत पूरे दुनिया में फैल चुकी है. ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स बासिलिका के अंदर ही प्रार्थना कि और लोगों को इंटरनेट के द्वारा संदेश भेजा.
अपनी बातों में पोप फ्रांसिस ने कोरोना वायरस का ज़िक्र करते हुए कहा कि सभी को एकजुट होकर इस बीमारी से लड़ना है. उन्होंने कहा, ” ये उदासीन होने का समय नहीं क्यूंकि पूरी दुनिया तड़प रही है और अभी सभी को एक हो जाना चाहिए” आगे बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यूरोपयन संघ की बात करते हुए कहा कि अभी आत्मकेंद्रित होने का वक़्त नहीं है और इस महामारी में हर इंसान बराबर का साझेदार है.
हर साल वेटिकन में ईस्टर पे लोग हजारों की तादात में जुड़ते हैं लेकिन इस बार यह आंकड़ा आधा भी नहीं पहुंच सका.