बॉलीवुड के स्टार जिसने सभी का दिल जीत रखा है और एक बेहतरीन ऐक्टर कार्तिक आर्यन फिर बढ़ा रहे है अपनी दाड़ी। कुछ दिन पहले कार्तिक अपनी दाड़ी को लेके कन्फ़्यूज़न में थे की उन्हें दाड़ी बड़ानी चाइए या नहि । इस कन्फ़्यूज़न को दूर करने के लिए उन्होंने फ़ैंस से उनकी राय भी ली। कार्तिक ने अपने इन्स्टग्रैम पर स्टोरी डालते हुए वोट्स माँगे साथ ही अपने फ़ैंस से लिव विडीओ में भी पूछा। काफ़ी फ़ैंस को उनका दाड़ी वाला लुक भी पसंद आया। लेकिन फिर कार्तिक ने अपनी दाड़ी हटा ली थी। हाल ही में अब कार्तिक अपनी दाड़ी बड़ाते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपनी एक दाड़ी के लुक में इन्स्टग्रैम पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “दाढ़ी बुला रही है।” कार्तिक की यह तस्वीर फ़ैंस द्वारा काफ़ी पसंद की जा रही है। सोशल मीडिया पर कार्तिक की यह तस्वीर काफ़ी वाइरल हो गयी है।
रणबीर कपूर ने कहा ‘गर्लफ्रेंड’ आलिया भट्ट और उन्हें इस साल शादी करनी थी, पढ़ें डिटेल्स
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने खुलासा किया है कि वह जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट से शादी करने की...
Read more