इस कोरोना वायरस महामारी से पहले, पाकिस्तानी प्रधान मंत्री इमरान खान ने कई बातों को सामने रखा था. उनका कहना था कि यह साल 2020 पाकिस्तान के लिए तरक्की का साल साबित होगा. काफी संकटों से लड़ने के बाद उन्होंने ऐसी उम्मीद की थी लेकिन कोरोना वायरस ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
पहले ही अर्थवयवस्थाओं को लेकर पाकिस्तान में काफी परेशानियां रही हैं, इमरान खान के प्रधान मंत्री बनने के बाद विपक्ष कि पार्टियों ने इमरान की आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. पहले भी उनकी पार्टी के नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप की वजह से उन्हें काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था. और अब इस कोरोना वायरस ने उस देश के सारे सपनों पर पानी फेर कर रख दिया है.
आपको बता दें कि पक्सितान में पहला केस 26 फरवरी को सामने आया था और उसके बाद भारत की तरह ही वहां की भी परेशानियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. अभी तक पाकिस्तान में 12 हज़ार 500 से ज़्यादा लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है और 250 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.