अब तक भारत में 480 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, और संक्रमित का आंकड़ा 14 हज़ार से भी ज़्यादा हो चुका है. वहीं अगर पूरे विश्व की बात की जाएं तो अभी तक कुल 22 लाख 40 हज़ार से ज़्यादा लोग इससे संक्रमित हुए और साढ़े 5 लाख लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 1,53,822 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
भारत में रोज़ इं संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, पिछले 24 घंटों में फिर 991 नए मामले सामने आए. भारत का हाल कुछ ऐसा है कि यहां के 3 जिलों में पूरे भारत के 60 प्रतिशत से ज़्यादा कैसे निकल रहे हैं. इनमें सबसे अव्वल महाराष्ट्र है.
आईसीएमआर ने एक लेख में सभी राज्यों को यह भेजा है की जिस भी राज्य में अत्यधिक प्रभावित छेत्र है उस पर कड़ी नज़र रखी जाए. फिलहाल चीन से भी 5 लाख टेस्टिंग किट आए हैं, उन्हें अलग अलग राज्यों में भेजा जाएगा और लोगों की जांच होगी.