कृषि कानूनों के खिलाफ देश में विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। अब पंजाब के पूर्व CM और अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल ने कृषि कानूनों के विरोध में अपना पद्म विभूषण सम्मान वापस कर दिया है।
पद्म विभूषण लौटाते हुए प्रकाश सिंह बादल ने पत्र में लिखा, ‘मैं ये चिट्ठी इसलिए लिखा रहा हूं क्योंकि मैं अपना पद्म विभूषण सम्मान किसानों के समर्थन में लौटा रहा हूं। जिस तरह से किसानों के शातिंपूर्ण आंदोलन को पेश किया जा रहा है उससे मैं दुखी हूं। जब इस कानून के पहले ऑर्डिनेंस लाया गया था तब किसानों को पूरा भरोसा दिया गया था कि इसमें उनके हित में संशोधन किया जाएगा, फिर कानून लाया जाएगा। उस दौरान मैंने किसानों को कहा था कि सरकार पर भरोसा रखो लेकिन मुझे तब हैरानी हुई जब सरकार अपने वादों से मुकर गई।’
बता दें, इससे पहले केन्द्र और किसानों के बीच जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘मैंने गृह मंत्री को पंजाब में अपनी स्थिति दोहराई है और कहा है कि ज़ल्दी इसका कोई हल निकलना चाहिए और पंजाब के किसानों को भी अपील करता हूं कि हम ज़ल्दी इसका हल निकालें क्योंकि इसका पंजाब की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर हो रहा है।’