कश्मीर से आतंकवाद के काले बादल ज्यों-ज्यों छंट रहे हैं, कश्मीर फिर सुनहरे दौर की ओर लौटने लगा है। तीन दशक के बाद फिर से कश्मीर की फिजाओं में मस्ती भरे फिल्मी तराने गूंजते सुनाई देंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है और प्रदेश सरकार ने कश्मीर में पहले मल्टीप्लेक्स को मंजूरी प्रदान कर दी है।
कश्मीर में दिल्ली पब्लिक स्कूल चला रहे और टक्साल हॉस्पिटैलिटी के प्रबंध निदेशक विजय धर के परिवार को यह लाइसेंस मिला है। अब अपेक्षा है कि जल्द यह मल्टीप्लेक्स आरंभ हो जाएगा। तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आतंकवाद के कारण कश्मीर घाटी में तीन दशकों से सिनेमाघर बंद पड़े हुए हैं। घाटी में रहने वाले अधिकांश युवाओं ने मल्टीप्लेक्स देखे ही नहीं हैं। धर परिवार ने सरकार से मार्च में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मल्टीप्लेक्स की अनुमति मांगी थी। जमीन और इमारत की जांच के बाद श्रीनगर प्रशासन ने अब इस पर मुहर लगा दी है।