कोरोना वायरस से हुए लॉक डाउन ने सभी को घर में बंद कर के रख दिया है, चाहे वह फिल्मी जगह के सितारे हो या कोई आम इंसान. कोरोना वायरस के कहर ने किसी को नहीं बख्शा है. इन दिनों ऋतिक रोशन अपने ट्वीट की वजह से सुर्खियों में हैं.
उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो ट्वीट की थी जिसमें वे अपने दोनों बेटों के साथ नज़र आ रहे हैं. इसी बीच उनकी एक फैन ने उनके फोटो पर ट्वीट किया और लिखा कि क्या ऋतिक ने अपने हाथों ने सिगरेट पकड़ी है, और अगर उनके हाथों में सिगरेट है तो इस बात से वह बहुत नाखुश है. इसी बात पर ऋतिक ने उन्हें रिप्लाइ दिया और लिखा के वे एक नॉन स्मोकर हैं.
साथ ही उन्होंने कहा अगर उनके पास क्रिश जैसी शक्तियां होती तो वह दुनिया से सबसे पहले सिगरेट को ही खत्म कर देते. उनकी बातों से यूं लगा कि उन्हें सिगरेट से काफी नफरत है. लोगों ने ऋतिक की इस बात को खूब सराहा.