कोरोना वायरस संक्रमण कि बात की जाए तो अमेरिका के बाद सबसे पहला नाम इटली का ही आता है. इस बीमारी ने तो पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है लेकिन अमेरिका और इटली जैसे देशों में तो इसने बुरी तरह से कहर मचा दिया है. इस देश में बाकी महीनों के मुकाबले मृतकों के आंकड़े में काफी गिरावट आई है.
बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में वहां सिर्फ 206 लोगों की मौत हुई है और यह बात वहां के हिसाब से काफी अच्छी है क्यूंकि पिछले माह यह आंकड़ा काफी ज़्यादा था. इटली में पहली बार 21 फरवरी को कोरोना वायरस का केस सामने आया था, तभी से वहां कि परेशानियां बढ़ने लगीं. इटली में कुल मिलाकर 26 हज़ार 6 सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों का आंकड़ा अब करीब 2 लाख तक पहुंच चुका है.
भले ही इसका कोई इलाज सामने नहीं आ रहा लेकिन लोगों ने उम्मीद नहीं छोड़ी है, वह अभी भी यह आस लगाए बैठे की शायद इस महामारी का इलाज जल्द ही मिल जाए और यह दुनिया इस बीमारी से मुक्त हो जाए.