रामायण आजकल हर घर में चल रहा है, और लोगों ने इसे खूब सराहा है. फिलहाल रामायण के 13 अप्रैल वाले एपिसोड में देखने को मिला की भगवान राम ने कुंभकर्ण का वध कर दिया है. लंकापति रावण के छोटे भाई कुंभकर्ण को भगवान राम ने मौत के घाट उतार दिया, उन्होंने कुंभकर्ण के दोनों हाथ और सिर काट कर अलग कर दिए.
लोगों ने इसके बाद ट्विटर पर कुंभकर्ण की तारीफ के पुल बांध दिए जिसका नतीजा यह निकला कि #Kumbhkaran ट्रेंड कर गया. पहले भी लोग कुंभकर्ण की खूब बातें करते थे, कभी उनकी नींद की वजह से तो कभी खाने के ढंग से. लेकिन इस बार लोगों को कुंभकर्ण की बातों ने मोह लिया है.
कुंभकर्ण ने अपने भाई रावण को सीता का अपहरण करने के बाद पूर्वजों के श्राप की बात याद दिलाई. और साथ ही उनके धर्मनीति की बात लोगों को खूब भाई. लोगों ने जमकर कुंभकर्ण की तारीफ की और कहा कि कुंभकर्ण भले ही सीरियल में मर गया लेकिन उसने सबका दिल जीत लिया.