कोरोनविरुस महामारी दिन भर दिन फ़ेलती दिखाई दे रही है। बहुत से लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। कोरोनविरुस पर रोक नहि लग पा रही है। हालाँकि सभी डॉक्टर्ज़ इसकी वैक्सीन बनाने में लगे हैं लेकिन अभी तक इसकी कोई वैक्सीन नहि बन पाई है। कोरोनविरुस महामारी के कारण लॉक्डाउन भी देश भर में लगाया गया लेकिन अब लॉक्डाउन धीरे धीरे खुल रहा है। लॉक्डाउन के दौरान सभी बॉलीवुड शूटिंग्स पर रोक लगा दी गयी थी लेकिन अब बॉलीवुड शूटिंग्स शुरू होने की चर्चा होती दिखाई दे रही है। वही बॉलीवुड स्टार शक्ति कपूर नहि चाहते की उनकी बेटी श्रद्धा कपूर फ़िलहाल में शूटिंग पर जाए और काम करे । उन्होंने कहा “मैं काम के लिए भी घर से बाहर न निकलूंगा और न ही किसी को जाने दूंगा। ‘मैं श्रद्धा को भी काम करने बाहर नहीं जाने दूंगा। मुझे नहीं लगता कि अभी ये खतरा कम हुआ है। मुझे ऐसा अहसास हो रहा है कि असल तबाही तो अभी आनी बाकी है। मैं अपने बच्चों को बिलकुल भी इस समय बाहर जाने की इजाजत नहीं दूंगा। मैं जानता हूं कि काम बहुत जरूरी है, लेकिन जिंदगी से ज्यादा जरूरी नहीं है। यह बड़ी अजीब बात होगी अगर लोग शूट शुरू कर देंगे तो। मैंनेइंडस्ट्री के अपने ग्रुप से भी कहा है कि अभी हमें और इंतजार करना बहुत जरूरी है। इस वक्त बाहर बहुत खतरा है.. घर पर बैठना ही ठीक है।
Google Play store removed Paytm App, because of its violates.
You all might get a shock by knowing Google play store removed paytm app. Now we the people can't download...
Read more