अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें कोरोना वायरस से लड़ाई जारी रखने के लिए उस दवाई की ज़रूरत है जो कि उनके मित्र, भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के पास है. राष्ट्रपति ट्रंप ने उनसे गुज़ारिश की है ताकि उन्हें भी हाइड्रोक्लोरोक्वीन दवाई मिल जाए और उससे कोरोना वायरस का इलाज हो सके.
ट्रंप के देश में 2,78,458 लोग पहले ही इस बीमारी से पीड़ित हैं और उनमें से 7,100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. अगर यह आंकड़ा ऐसे ही बढ़ता रहा तो फ़िर इसे थामना बहुत मुश्किल हो जाएगा.
टेलीफोन पर ट्रंप और मोदी की बातचीत के बाद मोदी ने बताया कि दोनों ही तरफ से इस बीमारी से लडने के लिए आवश्यक कोशिशें की जा रही हैं. दोनों ही देश पूरी साझेदारी के साथ इससे लड़ने को तैयार हैं.