दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस पर सर्वदलीय बैठक को संबोधित किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन पर संबोधित किया। इस दौरान PM ने कहा कि, अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन तैयार हो सकती है। वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलने पर टीकाकरण अभियान भी फिर शुरु कर दिया जाएगा।
”क़रीब 8 ऐसी संभावित वैक्सीन हैं जो ट्रायल के अलग-अलग चरण में हैं और जिनका उत्पादन भारत में ही होना है। भारत की अपनी 3 वैक्सीन का ट्रायल अलग-अलग चरणों में है। विशेषज्ञ ये मान रहे हैं कि वैक्सीन के लिए बहुत ज़्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।”
PM मोदी ने कहा, ‘कोरोना वैक्सीन को लेकर जो विश्वास इस चर्चा में नजर आया है वो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को और मजबूत करेगा। इस बारे में बीते दिनों में मेरी मुख्यमंत्रियों से चर्चा हुई थी। टीकाकरण को लेकर राज्य सरकारों के अनेक सुझाव भी मिले थे।’
वैक्सीन की कीमत पर क्या बोले PM?
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘केंद्र सरकार वैक्सीन की कीमत को लेकर राज्य सरकारों के साथ बात कर रही है। वैक्सीन की कीमत को लेकर फैसला जन स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किया जाएगा। राज्य सरकारों की इसमें पूरी सहभागिता होगी।’ बता दें, फिलहाल देश में कोरोना के 422943 एक्टिव केस हैं। वहीं अबतक 89,73373 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। साथ ही मृतकों की संख्या 138648 हो गई है।